Sexual Harassment girl student : आरोपी शिक्षक को LU ने किया बर्खास्त

Last Updated 03 Apr 2023 10:30:32 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय ने BCA की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद एक शिक्षक (गेस्ट फैकल्टी) को बर्खास्त कर दिया है।


लखनऊ विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

छात्रा के पिता ने रविवार को जानकीपुरम थाने में मामला दर्ज कराया। एफआईआर कॉपी मिलते ही एलयू ने गेस्ट फैकल्टी को निकाल दिया।

क्या था मामला

बता दे, बीसीए की छात्रा के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शिक्षक ने छात्रा को किसी जरूरी शैक्षणिक कार्य के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज क्रॉस-सेक्शन में आने के लिए कहा था। जब वह मौके पर पहुंची, तो उसने पाया कि शिक्षक एक कार में उसका इंतजार कर रहा था। वह शैक्षणिक कार्य के बारे में उससे चर्चा करने लगी, तो उसने उसे कार के अंदर बैठने के लिए कहा। शिक्षक उसे परिसर में ले जाने के बजाय कार को एक दुकान पर ले गया, जहां से उसने शराब खरीदी और उसे अपने साथ पीने के लिए मजबूर करने लगा। उसने उनकी बेटी को अनुचित तरीके से छुआ और अपनी गोद में बैठने के लिए कहा। उसे कार ड्राइव करने के लिए सिखाने की पेशकश की।

भयभीत लड़की ने इसकी सूचना अपने दोस्तों को दी। जैसे ही उसके दोस्त मौके पर पहुंचे, वह कार से बाहर निकल गई, जबकि शिक्षक भीड़ को देखकर भाग गया।

तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया शिक्षक को

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव (Durgesh srivastva) ने कहा, हम केवल अपने स्थायी फैकल्टी के खिलाफ जांच का आदेश दे सकते हैं, चूंकि आरोपी गेस्ट फैकल्टी था, इसलिए हमने उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment