मुख्तार को लाने बांदा पुलिस रोपड़ रवाना
उत्तर प्रदेश के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए बांदा पुलिस का एक भारी-भरकम दल सोमवार सुबह रोपड़ (पंजाब) रवाना हो गया।
बसपा विधायक मुख्तार अंसारी |
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने वाले इस दल में पीएसी की एक कंपनी और कई वज्र वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी शामिल हैं। उधर, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में बंद गैंगस्टर एवं मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए पीएसी की एक कंपनी के अलावा अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 80 पुलिस जवानों का एक दल सोमवार को बांदा से पंजाब के लिए रवाना हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। वहीं, रविवार को दिल्ली से आए इंजीनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं।
| Tweet |