यूपी: कोरोना संक्रमण पर जारी हुए नए कड़े दिशा-निर्देश, शादी में शामिल होंगे 100 मेहमान

Last Updated 05 Apr 2021 04:10:29 PM IST

कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि अब शादी या अन्य समारोहों में 100 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह टीम-11 की बैठक में ये निर्देश दिए।

साथ ही कहा गया कि कार्यक्रमों के दौरान मेहमानों को मास्क पहनने जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।

वहीं आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीदवार केवल 5 लोगों के समूहों में ही प्रचार कर सकेंगे।

सोमवार को आए इस नए आदेश से उन लोगों को काफी असुविधा हो रही है, जिनके यहां शादी है और वे पहले से ही निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित कर चुके हैं।

ऐसी ही समस्या से जूझ रहे स्थानीय व्यापारी श्रीराम स्वरूप ने कहा, "मेरी बेटी की शादी 23 अप्रैल को है और मैंने पहले ही लगभग 200 व्यक्तियों को निमंत्रण भेज दिया है। इसके अलावा 'बारात' के साथ आने वाले मेहमान भी होंगे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं मेहमानों को कैसे बताऊं कि मैं निमंत्रण वापस ले रहा हूं।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment