योगी सरकार ने वैक्सीन अभियान के लिए रद्द कीं स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां

Last Updated 17 Dec 2020 12:06:04 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 31 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, संविदा कर्मी और दैनिक वेतन पर काम करने वाले लोग शामिल हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

सरकार ने यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लिया है। परिवार कल्याण के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे द्वारा जारी किया गया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की जरूरत है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, "ये असाधारण समय है और सरकारी मशीनरी के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर व्यक्ति की भूमिका अहम है। उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण अभियान के लिए सभी तैयारियां करने का बीड़ा उठाया है। साथ ही लोगों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं दी जाएंगी।"

इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कोविड-19 को रोकने के लिए टीकाकरण करने में बस एक महीना बाकी है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment