योगी ने कश्मीरी छात्रों से की बात, दिया पूरी सुरक्षा का आश्वासन

Last Updated 28 Sep 2019 01:36:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों को पूरी सुरक्षा और सुविधा देने का आज आश्वासन दिया।


योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर कश्मीर से आये छात्रों से मुलाकात की और उन्हें पूरी सुरक्षा और सुविधा देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि छात्र यहां जिस मकसद से आये हैं, उसे पूरा करें। राज्य सरकार उनकी सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।

उन्होंने छात्रों से उनकी समस्यायें पूछीं और कहा कि सरकार इसके समाधान का पूरा प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में राजनीति चरम पर है।

उन्होंने एएमयू के 40 छात्रों को भी संवाद में आने का न्योता दिया था लेकिन उनमें से कोई नहीं आया। एएमयू के छात्रों का कहना था कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह उन्हें बुलाएंगे तो वो जाने को तैयार हैं।

योगी आदित्यनाथ से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा।   

योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से धारा 370 हटाये जाने को लेकर भी सवाल पूछे और कहा कि यह गोपनीय है। उनका जवाब भी गोपनीय रहेगा।

 

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment