पीएम मोदी ने एलन मस्क से की बात

Last Updated 19 Apr 2025 08:07:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी प्रशासन में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से शुक्रवार को बात की और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।


मोदी ने मस्क से बात करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

मस्क के व्यापारिक साम्राज्य में ‘टेस्ला’ और ‘स्पेसएक्स’ जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

इनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल रहे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment