Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की मनाही के बावजूद मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी बोस

Last Updated 19 Apr 2025 08:01:46 AM IST

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद में साम्प्रदायिक हिंसा भड़कने के कारण अपना घर-बार छोड़कर पलायन करने वाले पीड़ितों से मिलने के लिए शुक्रवार को पड़ोसी मालदा जिला पहुंचे।


हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे अपना दौरा टालने का अनुरोध किया था।

बोस ने मालदा के लिए ट्रेन में सवार होने से पहले मीडिया से कहा, ‘‘मैं (हिंसा प्रभावित) क्षेत्र में जा रहा हूं। पीड़ितों से मिलूंगा, हिंसा प्रभावित क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्ट की पुष्टि करूंगा, अस्पतालों, पीड़ितों के आवासों और राहत शिविरों का दौरा करूंगा।

राज्य पुलिस और केंद्रीय बल साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। मैं अपनी सिफारिशें भेजूंगा।’’ मालदा पहुंचने पर बोस ने कहा, ‘‘शिविरों में, मैं पीड़ितों की शिकायतें सुनूंगा, उनकी जरूरतें जानने की कोशिश करूंगा और उनका निवारण करने के लिए सक्रियता से कदम उठाऊंगा।’’

राजभवन सूत्रों ने संकेत दिया कि बोस शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा कर सकते हैं।

NHRC की टीम ने जाना हिंसा प्रभावितों का हाल

एनएचआरसी की टीम ने शुक्रवार को मालदा पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की जिन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से भागकर अस्थायी शरणार्थी शिविर में शरण ली है।

टीम  ने मालदा के पार लालपुर हाई स्कूल में शिविर में रह रहे प्रभावित परिवारों के सदस्यों से बात की। 

टीम ने हिंसा और कथित मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में एक औपचारिक शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।

भाषा
कोलकाता/मालदा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment