बाढ़ की आशंका को देखते हुए सीएम योगी ने प्रयागराज और वाराणसी में चौकसी बरतने के दिए निर्देश

Last Updated 18 Sep 2019 11:58:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एवं यमुना नदी के तटीय हिस्सों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रयागराज तथा वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

बुधवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।    

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ से जनहानि एवं पशु हानि को प्रत्येक दशा में रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर, बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया जाये।      

उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।     

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बन्धों की लगातार निगरानी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment