पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद चिन्मयानंद हुए बीमार
यौन शोषण और नहाते वक्त का वीडियो बनाने का आरोप लगाने वाली कानून की छात्र के बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी चिन्मयानंद की हालत सोमवार को बिगड़ गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (फाइल फोटो) |
डॉक्टरों ने देर रात उनके स्वास्थ्य की जांच की और पूरे आराम की सलाह दी है।
चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का कल सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया। छात्रा ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है जिसके तहत जांच एजेंसी एसआईटी स्वामी पर बलात्कार की धारा लगा कर कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
छात्रा ने स्वामी पर 9 महीने तक यौन शोषण करने, नहाते वक्त का वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। छात्रा का बयान सोमवार की शाम दर्ज कराया गया उसके बाद रात चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई।
डॉक्टर ने 72 साल के चिन्यमानंद को पूरे आराम की सलाह दी है।
डॉक्टरों की टीम सोमवार रात दस बजे उनके आवास पहुंची और दो घंटे तक उनकी पूरी जांच की। स्वामी के वकील ने मंगलवार को यहां कहा कि उनकी हालत अब पहले से ठीक है।
छात्रा ने यौन शोषण से जुडे 40 वीडियो जांच एजेंसी एसआईटी को सौंपे हैं।
| Tweet |