NASA : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर टली, क्रू-10 मिशन' की लॉन्चिंग स्थगित

Last Updated 13 Mar 2025 01:02:16 PM IST

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर टल गई। 'क्रू-10 मिशन' को स्पेसएक्स रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी कारणों से यह लॉन्चिंग टाल दी गई।


'क्रू-10 मिशन' से चार अंतरक्षि यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर (आईएसएस) जाने वाले हैं। इसका मकसद आईएसएस पर वर्तमान चालक दल की जगह लेना और विल्मोर तथा विलियम्स की वापसी सुनिश्चित करना है।

नासा ने घोषणा की कि 'फाल्कन 9' रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया।

स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन को केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को शाम 7.48 बजे ईटी (2348 जीएमटी) [गुरुवार सुबह 6.18 बजे आईएसटी भारतीय मानक समय] पर उड़ान भरने वाला था। यह दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों, एक जापानी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को ले जाने वाला है।

नासा ने बुधवार के प्रयास को स्थगित करने के बाद शुक्रवार को शाम 7.03 बजे ईडीटी (2303 जीएमटी) (शनिवार को 4.33 बजे आईएसटी) से पहले संशोधित प्रक्षेपण लक्ष्य की घोषणा की है।

नासा ने कहा कि यदि क्रू-10 मिशन शुक्रवार को प्रक्षेपित होता है, तो अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स को लेकर क्रू-9 मिशन के बुधवार, 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से प्रस्थान करने की उम्मीद है।

विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर, जो जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं। दोनों जून बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए आठ दिवसीय मिशन पर गए थे। हालांकि, तकनीकी समस्याओं के चलते स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित बन गया।

नासा ने कहा कि विल्मोर और विलियम्स अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आईएसएस पर शोध और रखरखाव में लगे हुए हैं और सुरक्षित हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment