चिन्मयानंद की हालत और बिगड़ी, पीड़ित छात्रा ने की गिरफ्तारी की मांग

Last Updated 18 Sep 2019 01:59:26 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चिन्मयानंद के खिलाफ कानून की छात्रा की ओर से बलात्कार और शोषण के आरोप के कमलबंद बयान के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (फाइल फोटो)

डॉक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है। उनका शुगर लेबल लगातार कम और ज्यादा हो रहा है जिससे इलाज में परेशानी हो रही है। स्वामी का इलाज उनके घर में हो रहा है।

छात्रा के बयान के बाद ही सोमवार की रात चिन्मयानंद की तबीयत खराब हो गई थी। दूसरे दिन भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जबकि आज बुधवार को उनकी हालत और बिगड़ गई।  

कानून की छात्रा ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान में कहा था कि चिन्मयानंद ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और नहाते समय उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। छात्रा ने मजिस्ट्रेट को कुछ सबूत भी सौंपे थे।

छात्रा का कहना है उसका बयान धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया था लिहाजा अब तक स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। स्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चिन्मयानंद मामले की जांच एसआईटी कर रही है और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। 

 

वार्ता
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment