टीकाराम जूली के 'बैंड बजाने' वाले बयान पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम का पलटवार, बोले- 'परिणाम सामने है'

Last Updated 17 Mar 2025 12:39:32 PM IST

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) के बयान पर प्रहार किया।


जूली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल ने कहा कि कुछ लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं, जैसे "बैंड बजा देंगे" या "ईंट से ईंट बजा देंगे", लेकिन हकीकत सबके सामने है कि किसकी ईंट से ईंट बजी।

रविवार (16 मार्च) को जयपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की मीटिंग पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था यह बैठक भाजपा की बैंड बजाने के लिए बुलाई गई है।

उनके इसी बयान पर जोगाराम पटेल ने उपचुनाव और नगर निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में हुए चुनावों में कांग्रेस की हार हुई। ऐसे में "बैंड किसकी बजी, गमछा किसका हिला, यह सबको पता है।"

पटेल ने कहा कि राजनीति में शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आपसी कुर्सी की लड़ाई ने उन्हें कमजोर कर दिया। कांग्रेस अब कमजोर हो चुकी है। कांग्रेस की विश्वसनीयता संकट में आ चुकी है।

पटेल ने कहा कि उनका मकसद केवल जनता और राजस्थान का विकास करना है, न कि ऐसी बयानबाजी में उलझना। हम राजस्थान की जनता के हितों के लिए काम करेंगे। हम इस बात को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते कि कोई राजस्थान की जनता के हितों के साथ समझौता करे। प्रदेश की जनता का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य राजस्थान को समृद्ध और विकसित बनाना है। सबको मिलकर इस पर ध्यान देना चाहिए।"

पटेल ने कहा कि "सफाया कर देंगे" जैसे दावे करने वाले आज खुद हिंदुस्तान और राजस्थान से साफ हो गए हैं। जनता ने ऐसे लोगों को खारिज कर दिया है। ऐसे लोगों का अस्तित्व अब संकट में आ चुका है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment