राजस्थान में गहलोत सरकार की निशुल्क कोरोना टीके की घोषणा की हो रही है सराहना

Last Updated 26 Apr 2021 03:27:19 PM IST

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कोरोना टीका लगाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा की सत्तापक्ष कांग्रेस एवं विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी ने इसकी सराहना एवं स्वागत किया हैं।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (file photo)

गहलोत के इस घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने गहलोत की 18वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना टीका की घोषणाा के ट्वीट को रिट्वीट करके इसका स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा है कि इससे यह लगता है कि राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ लोगों के जीवन को बचाने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है और इससे युवाओ को निःशुल्क कोरोना का टीका लग सकेगा।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई मंत्रियों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि उनकी राज्य सरकार कोरोना संकट में युवाओं के हितैषी बनकर सामने आई।

चौधरी ने आपदा की इस घड़ी में जनता के कल्याण के लिए अपनी और से सहयोग के रूप में अपना एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया।

इनके अलावा कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज कुमार शर्मा एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया।

गहलोत सरकार की इस घोषणा का भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी स्वागत किया और इसके लिए गहलोत का आभार जताया।

कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है जिसका वह स्वागत एवं श्री गहलोत का धन्यवाद तथा आभार प्रकट करते है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सारी जनता को उम्मीद थी कि अन्य राज्यों में निशुल्क टीका लगने की तरह राजस्थान भी इसमें पहल करे।vगहलोत ने इसकी घोषणा की है, उसके लिए उनका आभार। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह वैक्सीन जल्दी लगना शुरु हो जाये ताकि इन दिनों कोरोना से युवाओं की मौत ज्यादा हो रही है, जिन्हें बचाना आसान होगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन को लेकर हम तो पहले से ही मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों ने फ्री वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया है।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेरह राज्यों सहित राजस्थान सरकार का 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के निःशुल्क वैक्सीनेशन का फैसला स्वागत योग्य है।

राठौड़ ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य के संसाधनों पर पहला हक आम आवाम का है। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार को कोरोना के टीकाकरण पर राजनीति करने की बजाए प्रदेश की पात्रधारी संपूर्ण जनता के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन के हितार्थ लिए गए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का साधुवाद।


इनके अलावा अन्य कई लोग भी राज्य की गहलोत सरकार के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने रविवार को प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी। इसके के लिए राज्य सरकार करीब तीन हजार करोड़ रुपये व्यय करेगी।

गहलोत ने बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के करीब तीन करोड़ 75 लाख व्यक्ति हैं।

वैक्सीन निर्माता कंपनियों को राज्य सरकार ने वैक्सीन के लिए ऑर्डर देना शुरू कर दिया है।

गहलोत कोरोना के पहले दौर के समय से ही इस पर नियंत्रण पाने के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कदमों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लोगों को जागरुक करने के साथ समय पर लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू सहित सख्त कदम उठाये हैं।

वर्तमान में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत तीन मई तक कई पाबंदियां लागू की हुई हैं।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment