राजस्थान ने 18-45 उम्र के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण की घोषणा की
Last Updated 25 Apr 2021 08:04:35 PM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अगले टीकाकरण दौर के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की, जो एक मई से शुरू हो रहा है।
राजस्थान ने 18-45 उम्र के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण की घोषणा की |
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "राजस्थान सरकार ने 18 वर्ष से अधिक की युवा को मुफ्त में टीका लगाने का फैसला किया है। राज्य इस अभियान पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।"
गहलोत ने यह भी कहा कि यह बेहतर होता कि भारत सरकार 60 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्य का बजट नहीं बिगड़ता।
कई राज्यों की सरकारों ने वैक्सीन की कीमतों और इस अभियान का खर्च वहन करने को कहा था।
| Tweet |