राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग से छत गिरी, मलवे में दबकर 3 लोगों की मौत

Last Updated 19 Mar 2021 11:00:53 AM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में आज तड़के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लगने के बाद छत गिरने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए हैं।


गैस सिलेंडर फटने से लगी आग से छत गिरी, 3 की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रतापनगर क्षेत्र स्थित मीठारामजी का खेड़ा बस्ती में तड़के तीन बजे पुरुषोत्तम भांबी के मकान में तेज धमाके से क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ गई व मौके पर पहुंचे तो मकान से धुआं निकल रहा था।

मौके पर क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस भी पहुंची जिनकी सूचना पर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, कोतवाली प्रभारी तुलसी राम व वृत्ताधिकारी मनीष शर्मा भी पहुंचे व दमकल बुलवा आग बुझाने के बाद अंदर देखा तो रसोई के पास के दो कमरे की छत नीचे गिरी थी जिसे हटाया तो वहां पांच जने दबे मिले।

सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पुरुषोत्तम, उसकी मां सजनी देवी एवं पत्नी जमनादेवी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रुप से घायल उनके पुा जयदीप, उमेश, सूरज व पुत्री भूमि को उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि घटना का कारण गैस रिसाव से शार्ट सर्किट से आग लग गई और बाद में सिलेंडर फटने से मकान के छत की फट्टियां टूट जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ और परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया ‘मीठा रामजी का खेड़ा गांव(चित्ताैड़गढ) में घर में हुए सिलेंडर विस्फोट से 3 व्यक्तियों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।’

वार्ता/भाषा
चित्तौड़गढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment