झालावाड़ गैंगरेप का मामला राजस्थान विधानसभा में गूंजा, BJP विधायकों ने किया हंगामा

Last Updated 19 Mar 2021 04:37:25 PM IST

राजस्थान विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों ने झालावाड़ में दुष्कर्म के मामले को लेकर हंगामा किया।


भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत यह मुद्दा उठाया और इसे लेकर भाजपा संदीप शर्मा सहित कुछ विधायकों ने हाथों में पेपर लहराते हुए वेल में आ गये तथा जोर जोर से बोलने से शोरशराबा हुआ। सभापति जितेन्द्र सिंह एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के समझाने पर वे अपनी सीटों पर आ गये।   

इस दौरान सभापति ने भाजपा की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास को बोलने के लिए नाम पुकारा और व्यास ने शोरशराबा के बीच बोलने का प्रयास किया। इस बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला विधायक को बोलने नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये अपने नेता को नेता नहीं मानते हैं। मामला शांत होने के बाद व्यास ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया।   

इससे पहले दिलावर ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा गैंगरेप झालावाड़ में एक नाबालिग के साथ हुआ है। एक दलित नाबालिग के साथ कई लोगों ने गैंगरेप किया और अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। इस मामले में अठाइस लोग ही पकड़े गए हैं। नौ दिन तक दुष्कर्म होता रहा। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने में गई तो मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी के कहने के बाद मामला दर्ज हुआ। उन्होंने कहा कि रामगंजमंडी क्षेत्र में छानबीन कराये तो सैंकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ सकती है।

इससे पहले विधायक रामलाल शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव के तहत धौलपुर जिले में डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने गई टीम में डकैतों से मुकाबला करते गोली लगने से घायल पुलिस कांस्टेबल अवधेश शर्मा को गैलेंट्री प्रमोशन देने का मुद्दा उठाया। इसी तरह विधायक निर्मल कुमावत ने जयपुर जिले के जोबनेर थाने क्षेत्र में तेजपाल कुमावत के यहां दबंगों ने घुसकर गाड़ी चढ़ा देने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला उठाया। उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की।   

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment