इंडिगो के विमान में धमकी भरा नोट मिलने से हड़कंप, मुंबई में उतरी फ्लाइट, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 08 Apr 2025 06:20:37 AM IST

जयपुर से मुंबई जा रहे इंडिगो के एक विमान में धमकी भरा नोट मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर सोमवार रात 8:43 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान को सुरक्षित उतारा गया।


इंडिगो के विमान में धमकी भरा नोट मिलने से हड़कंप, मुंबई में उतरी फ्लाइट, सभी यात्री सुरक्षित

फ्लाइट रात करीब 8:50 बजे उतरी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को फिलहाल एक रिमोट बे में पार्क किया गया है। अब विमान की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए), एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है। सीएसएमआईए का कहना है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सूत्रों ने बताया कि विमान में 225 यात्री सवार थे। विमान के शौचालय में बम की धमकी वाला नोट मिला था, जिसके कारण विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा, "जयपुर (जेएआई) से मुंबई (बीओएम) जा रहे एक विमान में एक धमकी भरा नोट मिला। एहतियात के तौर पर रात 8:43 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान 8:50 बजे सुरक्षित रूप से उतरा। एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

बता दें कि इससे पहले, मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उड़ान के दौरान एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई थी।

यह आपात लैंडिंग रविवार रात को हुई, जब 89 वर्षीय सुशीला देवी, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थीं, को उड़ान के दौरान अस्वस्थता महसूस हुई। क्रू ने उनकी मदद करने की कोशिश की और विमान को नजदीकी हवाई अड्डे की ओर मोड़ा, लेकिन चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही स्थिति गंभीर हो गई और उनकी मृत्यु हो गई।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment