पंजाब से AAP की विदाई तय, लोग तंग आ चुके हैं : मोहनलाल बडौली

Last Updated 10 Feb 2025 10:32:11 AM IST

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली (Mohanlal Badoli) ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए पंजाब की राजनीति और कांग्रेस द्वारा हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग पर टिप्पणी की।


हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली

उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पंजाब से भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की विदाई होगी।

मोहनलाल बडौली ने पंजाब की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां की जनता इन दिनों केजरीवाल की पार्टी के शासन से बेहद दुखी है। पंजाब में जो हालात हैं, वह आप सरकार के कारण हुए हैं। लोग अब इन हालातों से तंग आ चुके हैं और आने वाले समय में पंजाब की जनता इस आपदा से छुटकारा पाएगी और राज्य में बदलाव आएगा।

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग पर भी टिप्पणी की। बडौली ने कांग्रेस के इस कदम को चुनाव से बचने के लिए किया गया 'ढोंग' बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव से बचने के लिए हमेशा नये-नये ढोंग करते रहते हैं। अब बैलेट पेपर को लेकर एक नया ढोंग सामने आया है। चुनाव आयोग जो भी निर्णय करेगा, भारतीय जनता पार्टी उसका स्वागत करेगी।

बता दें कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चंडीगढ़ में चुनाव आयुक्त को बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ईवीएम से मतदान में धांधली की आशंका रहती है, इसलिए आगामी निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब उत्तराखंड में बैलेट पेपर से निकाय चुनाव हो सकते हैं, तो हरियाणा में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए, ताकि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बनी रहे।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment