पहलगाम हमले से दुखी अरिजीत सिंह ने रद्द किया चेन्नई कॉन्सर्ट

Last Updated 25 Apr 2025 04:13:51 PM IST

मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर चेन्नई में होने वाले अपने आगामी संगीत कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।


संगीतकार ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को एक बयान साझा कर कहा कि चेन्नई में रविवार को उनका प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम नहीं होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘हाल की दुखद घटना के मद्देनजर आयोजकों और कलाकारों ने इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी कार्यक्रम को सामूहिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘कार्यक्रम की टिकट खरीद चुके लोगों को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। उन्होंने जिस तरह से पैसे का भुगतान किया था उन्हें उसी तरह पुनर्भुगतान किया जाएगा।’’

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

इससे पहले, संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने घोषणा की थी कि एक जून को बेंगलुरु में होने वाले उनके संगीत कार्यक्रम के लिए टिकट की बिक्री स्थगित कर दी गई है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment