पुणे-सोलापुर हाईवे पर भीषण हादसा, 3 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं, 3 लोगों की मौत

Last Updated 10 Feb 2025 10:01:04 AM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें तीन गाड़ियां एक-एक कर टकरा गई।


यह घटना सोलापुर पुणे हाईवे पर कोलेवाड़ी के पास हुई। एक ट्रक, मिनी बस और एक दोपहिया वाहन इसमें शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक और दोपहिया वाहन के बीच टक्कर के बाद ट्रक गलत साइड में चला गया और मिनी बस से टकरा गया। इस टक्कर के कारण मिनी बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार दयानंद भोसले, मिनी बस ड्राइवर लक्ष्मण पवार और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु तुलजापुर में देवदर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और पलटी हुई मिनी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया।

यह हादसा बेहद दर्दनाक था, जिसका अंदाजा क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।

इस मामले में ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे की जांच जारी है और पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इससे पहले 16 जनवरी को मुंबई दहिसर टोल नाके में भीषण सड़क हादसा हो गया था, जहां एक कार डंपर से जा टकराई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी।

मुंबई दहिसर टोल नाके पर हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। वहीं इसमें एक यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें कार जलकर राख हो गई थी। इसमें डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई थी।

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था, उसमें साफ दिखा कि यह टक्कर आमने-सामने की थी।
 

आईएएनएस
सोलापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment