Maharashtra Elections : शिवसेना UBT ने जारी की 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

Last Updated 26 Oct 2024 11:51:52 AM IST

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) ने आज (शनिवार) को अपने 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।


शिवसेना UBT ने जारी की 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

प्रदेश की विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में मौजूद कांग्रेस, राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) पार्टियों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो गया है।

इसके बाद से पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला लगातार जारी है।

इसी के चलते शिवसेना (UBT) ने अपने 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी।

शिवसेना (UBT) ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देववली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्ण से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, शिवडी सीट से अजय चौधरी, भयखला से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 23 अक्टूबर को अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

इस तरह से शिवसेना (UBT) ने चुनाव के लिए अब तक अपने 80 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी को अब अपने सिर्फ पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं।

आपको यह भी बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय किया।

फिलहाल, 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है।

महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

समय डिजिटल डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment