Bengaluru: स्वदेशी एयरक्राफ्ट से भारत दुनिया में बना रहा अलग पहचान : मुख्यमंत्री मोहन यादव

Last Updated 08 Aug 2024 08:54:50 AM IST

Bengaluru: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्नाटक के बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वो बुधवार को एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के परिसर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की।


CM Mohan Yadav

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेंगलुरु आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस जगह का दौरा करके गए हैं। यह एक गौरवशाली क्षण है, जब हम अपने स्वदेशी एयरक्राफ्ट के माध्यम से दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि एचएएल संस्थान से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई देना चाहूंगा। यहां आकर मैं देश के गौरवशाली क्षण को महसूस कर पा रहा हूं। इस संस्थान ने देश के कई हिस्सों में बेहतरीन काम किया है। मैं इन्हें मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण देता हूं। साथ ही यह उम्मीद करता हूं कि एचएएल की एक शाखा हमारे मध्य प्रदेश में भी खुले।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का विजन है कि भारत विकास के मार्ग पर तेज गति से आगे बढ़े। ऐसे में स्वाभाविक रूप से हवाई यात्रा को लेकर जो कल्पना की गई है, हवाई ताकत बनने में भी देश सक्षम होगा। ऐसे में एचएएल संस्थान का बहुत योगदान है।

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 7 और 8 अगस्त को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मोहन यादव सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाइल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक आज इंटरैक्टिव सत्र में एक वीडियो फिल्म 'एडवांटेज मध्य प्रदेश' प्रदर्शित की जाएगी। इसमें उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में लाभ और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment