Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में पड़ी बंपर वोटिंग, 68.72% हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को 68.72 फीसद मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
जम्मू-कश्मीर में पड़ी बंपर वोटिंग, 68.72% हुआ मतदान |
यहां एक बयान में कहा गया कि इस चरण के संपन्न होने के साथ विधानसभा चुनाव में कुल मतदान फीसद 63.45 पर पहुंच गया है। चुनाव के पहले चरण में 18 सितम्बर को 61.38 फीसद और 25 सितम्बर को दूसरे चरण में 57.31 फीसद मतदान हुआ था। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश के 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग भी शामिल हैं। सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ।
उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद सांबा (72.41 प्रतिशत), कठुआ (70.53 प्रतिशत), जम्मू (66.79 प्रतिशत), बांदीपुरा (63.33 प्रतिशत), कुपवाड़ा (62.76 प्रतिशत) और बारामूला (55.73 प्रतिशत) का स्थान रहा।
सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जम्मू जिले का छंब शुरुआती 10 घंटों में 77.35 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा। कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ रहे सोपोर खंड में सबसे कम 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय के सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
| Tweet |