Gujarat Road Accident: गुजरात में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़ी पंचर लग्जरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत

Last Updated 15 Jul 2024 09:59:11 AM IST

गुजरात में आणंद के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और एक लग्जरी बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस के मुताबिक, बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में ट्रक की टक्कर के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद बस में सवार कई लोग नीचे फंस गए थे। घटना की सूचना के बाद आणंद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की।

गुजरात के एसपी गौरव जसानी ने इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

 

बताया जा रहा है कि लग्जरी बस में सवार सभी महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे थे। तभी रास्ते में आणंद के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। पंक्चर ठीक करने के लिए ड्राइवर-क्लीनर के साथ कुछ लोग भी उतरकर सड़क के किनारे खड़े थे कि ट्रक ने कुचल दिया।

इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment