एक और एयरपोर्ट कर्नाटक के लिए बहुत जरूरी : एमबी पाटिल

Last Updated 11 Jul 2024 08:01:00 AM IST

कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल ने राज्य में बनने वाले एक नए एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नया एयरपोर्ट कर्नाटक के लिए बहुत जरूरी है।


Karnataka airport

एमबी पाटिल ने बताया कि, "हम समान क्षमता वाले दूसरे हवाई अड्डे के लिए बहुत गंभीर हैं, क्योंकि 2035 तक राज्य में यात्रियों और कार्गो का भार दोगुना हो जाएगा।

इसको लेकर शुरुआती बैठक हो चुकी है। हमने कुछ मानक तय किए हैं, योग्यता के आधार पर साइट जल्द तय की जाएगी।"

केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाने वाले बजट पर बात करते हुए एमबी पाटिल ने कहा कि, केंद्र सरकार को उन राज्यों का समर्थन करना चाहिए, जो योगदान दे रहे हैं।

ऐसा नहीं होना चाहिए कि कमाई करने वाले राज्यों से पैसा लेकर दूसरे राज्यों को बांट दें।

निर्दलीय सांसद रमेश जिनाजिंग ने आरोप लगाया था कि, मैं सात बार का निर्दलीय सांसद हूं, इसके बावजूद मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है, इस पर जवाब देते हुए एमबी पाटिल ने कहा कि, वह मेरे क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद हैं। अगर वह कुछ कह रहे हैं तो सच ही होगा।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment