Rajkot Game Zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन हादसे को लेकर SIT की रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, राजकोट गेम जोन के पास नहीं थी NOC

Last Updated 22 Jun 2024 06:52:19 AM IST

Rajkot Game Zone Fire: एसआईटी ने राजकोट गेमिंग जोन हादसे के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का जिक्र किाया है।


राजकोट गेमिंग जोन हादसे को लेकर SIT की रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

25 मई को राजकोट गेम जोन में लगी आग की घटना की जांच के लिए गुजरात सरकार द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को रिपोर्ट सौंपी।

सूत्रों की मानें तो, प्रारम्भिक रिपोर्ट में कई खामियां बताई गई हैं। नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का जिक्र किया गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग के साथ फायर सेफ्टी विभाग की लापरवाही का जिक्र किया गया है। गेमिंग जोन के संचालक कानून को ताक पर रखकर गेमिंग जोन चला रहे थे। उच्च अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध बताई गई है।

एसआईटी रिपोर्ट में उन अधिकारियों की भूमिका तलाशने की बात कही है, जिनकी तस्वीरें गेमिंग जोन में उद्घाटन के वक्त सामने आई थीं। नगर निगम के अधिकारियों की लूट की कहानी भी बताई गई है कि कैसे अधिकारी निगम में रहकर काली कमाई करते रहे। इसके अलावा कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने 100 पृष्ठ की अंतरिम रिपोर्ट में गुजरात पुलिस अधिनियम (जीपी एक्ट) की धारा 33 में कुछ बदलाव का सुझाव दिया है, जो स्थानीय पुलिस को ऐसे खेल क्षेत्रों को लाइसेंस देने का अधिकार देता है।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment