स्टालिन ने ही सेंथिल बालाजी को जेल भेजने का किया था वादा : अमित मालवीय

Last Updated 14 Jun 2023 03:22:15 PM IST

तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी की जांच एजेंसी ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर देश में राजनीतिक हंगामा मच गया है।


अमित मालवीय (फाइल फोटो)

देश में मचे राजनीतिक हंगामे के बीच भाजपा ने यह दावा किया है कि तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन जब राज्य में विपक्ष के नेता हुआ करते थे तो उन्होंने स्वयं ही सेंथिल बालाजी पर लूटपाट, भ्रष्टाचार, अपहरण, जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए राज्य के मतदाताओं से उन्हें जेल में डालने का वादा किया था। और अब जब ईडी ने बालाजी को गिरफ्तार कर लिया है तो फिर वे शिकायत क्यों कर रहे हैं और समर्थन लेने के लिए अन्य भ्रष्ट नेताओं के पास क्यों जा रहे हैं।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने स्टालिन के एक पुराने भाषण के वीडियो के एक अंश को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, विपक्ष के नेता के रूप में स्टालिन ने सेंथिल बालाजी पर लूटपाट, भ्रष्टाचार, अपहरण, जमीन हड़पने का आरोप लगाया और मतदाताओं से उन्हें जेल में डालने का वादा किया। ईडी ने अब बालाजी को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर स्टालिन यही तो चाहते थे। फिर अब शिकायत क्यों कर रहे हैं और समर्थन के लिए अन्य भ्रष्ट नेताओं के पास क्यों दौड़ रहे हैं?

दरअसल, तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओ ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी को ट्वीट पर टैग करते हुए समर्थन के लिए धन्यवाद कहा।

भाजपा नेता मालवीय ने स्टालिन के इसी धन्यवाद वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें उनके पुराने बयान की याद दिलाई।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment