आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी, विजाग-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित

Last Updated 14 Jun 2023 11:37:58 AM IST

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।


मालगाड़ी पटरी से उतरी (फाइल फोटो)

इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कोयले से लदी मालगाड़ी तड़के करीब 3.35 बजे पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने से विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

घटना के कारण दक्षिण मध्य रेलवे ने कम से कम छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

बुधवार को ट्रेन संख्या 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम और 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर रद्द की गईं।

गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम शामिल हैं।

विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20833), जो विशाखापत्तनम से बुधवार सुबह 5.45 बजे निकलने वाली थी, तीन घंटे की देरी से चली।

आईएननस
विशाखापत्तनम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment