Tamil Nadu के सीएम स्टालिन सेंथिल बालाजी से मिलने ओमंदुरार अस्पताल पहुंचे

Last Updated 14 Jun 2023 11:44:56 AM IST

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK Staline) प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) से मिलने ओमानदुरार (Omandurar) के सरकारी अस्पताल पहुंचे।


सेंथिल बालाजी

गिरफ्तार किये जाने के बाद मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 घंटे की पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार किया है।

ED ने मंगलवार को उनके आधिकारिक आवास और बाद में तमिलनाडु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की थी।

गिरफ्तारी का कारण कथित मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार बताया जा रहा है जब वह जयललिता सरकार में परिवहन मंत्री थे।

ऐसे भी आरोप हैं कि मंत्री राज्य महानगर परिवहन निगम (MTC) में चालकों और परिचालकों की भर्ती में शामिल थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment