Manipur में भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने की 9 लोगों की हत्या, 25 अन्य घायल
इम्फाल ईस्ट जिले (Imphal East Distt) में संदिग्ध उग्रवादियों ने खामलॉक गांव (Khamlock Village) पर हमला कर अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) शुरू कर दी जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
मणिपुर में उग्रवादियों ने नौ लोगों की हत्या की |
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनौपचारिक सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 11 बताई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात खामलॉक गांव पर हमला किया और ग्रामीणों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये।
पीड़ित या तो सो रहे थे या खाना खाकर सोने की तैयारी में थे। तभी उग्रवादियों ने अपने अत्याधुनिक हथियारों से गोलियों की बौछार कर दी। घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
| Tweet |