मुंबई के उपनगर बांद्रा में चार मंजिला इमारत की दीवार ढहकर उससे सटे दो मंजिला मकान पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। नगर निगम के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
|
अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब पौने दो बजे हुई जिसके बाद दमकल कर्मियों ने 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने छह लोगों की जान बचायी। उन्होंने बताया कि यह इमारत बांद्रा (पूर्व) के खेरवड़ी रोड पर रज्जाक चॉल में स्थित है।
अधिकारी ने बताया कि बचाये गये लोगों और घायलों को बांद्रा में भाभा अस्पताल और सांताक्रूज के वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वी एन देसाई अस्पताल के अधिकारियों ने सूचना दी कि रियाज अहमद (28) को जब अस्पताल लाया गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि अन्य व्यक्ति नूरल हक हैदर अली सैयद (21) को हल्की चोट आयी थी।
अधिकारी ने बताया कि घायल सलमान खान (24), राहुल खोत (22), रोहन खोत (22) और लता खोत (48) की हालत स्थिर है और उनका उपचार चल रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव एवं तलाश अभियान के साथ घटनास्थल से मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।