मुंबई: दो लाख को आज रहना पड़ेगा खाली पेट, नहीं पहुंचेगा डब्बा

Last Updated 20 Sep 2017 02:32:47 PM IST

मुंबई के डब्बे वालों ने भारी बारिश के बाद उपनगरीय रेल सेवाओं के बाधित होने के कारण शहर में दो लाख से ज्यादा कामकाजी लोगों को आज टिफिन पहुंचाने में अपनी असमर्थता जाहिर की है.


मुंबई: दो लाख को आज रहना पड़ेगा खाली पेट, नहीं पहुंचेगा डब्बा

टिफिन पहुंचाने वाले लोग अपने-अपने गंतव्य पर समय से खाने का डब्बा पहुंचाने के लिए उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं.

मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, एक दिन में करीब दो लाख लोगों को डब्बे (टिफिन) देने वाले 5,000 से ज्यादा डब्बे वाले भारी बारिश के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित होने के कारण आज ऐसा नहीं कर पाएंगे. 
 
उन्होंने कहा, हम कल अपनी सेवाएं बहाल करेंगे. 

तालेकर ने कहा कि 70 स्टेशनों को जोड़ने वाली पश्चिम, मध्य और हार्बर रेलवे लाइन यह सुनिश्चित करती है कि उत्तरी उपनगरों से लंच बॉक्स शहर के दक्षिण छोर में उद्योग क्षेत्रों तक अधिकतम दो घंटे में पहुंच जाए.

मुंबई में 29 अगस्त को झमाझम बारिश के बाद डब्बेवालों ने अगले दिन अपनी सेवाओं को रद्द कर दिया था.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment