Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद; अमित शाह बोले- 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद होगा पूरी तरह खत्म
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए। वहीं, एक जवान बलिदान हो गया है।
![]() |
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया।
22 Naxalites killed during encounters in Bijapur, Kanker districts
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/7szz9NfLni#Chhattisgarh #Bijapur #Naxals #Kanker pic.twitter.com/8grzOwAIZR
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और यह अभी भी जारी है।
वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया है। कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है।
‘नक्सल मुक्त भारत अभियान’ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी : गृह मंत्री अमित शाह
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत अभियान’ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।
‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
— Amit Shah (@AmitShah) March 20, 2025
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की…
उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''नक्सल मुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने वाला है।''
कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए 18 नक्सलियों के ढेर होने पर कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है। गुरुवार को डीआरजी और अन्य बलों की नक्सलियों के साथ सुबह सात बजे से ही मुठभेड़ जारी थी। सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षाबलों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने 18 नक्सलियों को मार गिराया है।
उन्होंने कहा कि 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ के रूप में पहचाना जाएगा। देश के गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे जवानों के हौसले बढ़े हुए हैं। नक्सली बैकफुट पर हैं और आने वाले समय में पूरा हमारा क्षेत्र नक्सल मुक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।
| Tweet![]() |