AAP से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तमाम नेताओं ने केजरीवाल का जताया आभार, किया जीत का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का सोमवार को ऐलान कर दिया।
AAP से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तमाम नेताओं ने केजरीवाल का जताया आभार, किया जीत का दावा |
आदर्श नगर विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है।
पटपड़गंज विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षक अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली की 70 की 70 सीटों पर हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से लड़ने का निर्देश दिया है। मैं समझता हूं यह बहुत अच्छी बात है। आम आदमी पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है, इसमें ऐसी कोई बात नहीं है।
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट भी आ चुकी है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की सीट की घोषणा नहीं की गई है। इसको लेकर मुकेश गोयल का कहना है कि सभी लोग निश्चिंत रहें, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री आतिशी किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे। इसको लेकर किसी को भी संशय करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए दिल्ली की 70 की 70 सीटें सुरक्षित हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह पटपड़गंज से चुनाव लड़ें या जंगपुरा से यह मायने नहीं रखता। मायने रखता है कि हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल को दोबारा दिल्ली का सीएम बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मैं पटपड़गंज का विधायक रहते हुए जितने काम वहां किया है, उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हम लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करेंगे। वहां से शिक्षक अवध ओझा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की थी और पार्टी ने उसे स्वीकार किया।
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार नवीन चौधरी ने कहा कि मुझे सक्षम समझने और मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व विशेष रूप से अरविंद केजरीवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। दूसरी बात वहां कई मुद्दे हैं, सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां खराब स्थिति में हैं और बहुत दुर्गंधयुक्त नाली है, जिसकी सफाई की जरूरत है। ये सब विकास के काम हमारी प्राथमिकता में रहेंगे।
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आदिल खान ने कहा कि हमारी रणनीति बहुत स्पष्ट है। हम मुस्तफाबाद के हर इलाके में घर-घर जाएंगे और अरविंद केजरीवाल की विचारधारा का प्रसार करेंगे। हम लोगों को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में विकास के काम को कैसे रोकने की कोशिश कर रही है।
आप विधायक परवीन कुमार देशमुख ने कहा कि यह बहुत खुशी का दिन है क्योंकि देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले मनीष सिसोदिया जी मेरे निर्वाचन क्षेत्र जंगपुरा में आ रहे हैं। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। यहां की जनता उन्हें बड़े अंतर से चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजने का करेगी। जब यह बात सामने आयी थी कि अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो मैंने ही अरविंद केजरीवाल को कहा कि अगर हो सके तो मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ें, मुझे बहुत खुशी होगी।
| Tweet |