सलमान खान ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, पोस्ट कर लिखा- मदर इंडिया, हमारी दुनिया

Last Updated 10 Dec 2024 10:14:52 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी मां सलमा को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। अभिनेता ने पोस्ट में मां को “मदर इंडिया” बताया।


‘टाइगर जिंदा है’ अभिनेता सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कैप्शन लिखा, “ मम्मी जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर इंडिया, हमारी दुनिया।”

साझा किए गए वीडियो में सलमान खान की मां अपने छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती दिख रही हैं। सलमान के पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने जमकर कमेंट किया और उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

उसी वीडियो को सोहेले खान ने भी साझा किया और लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना मदर इंडिया।” सोहेल खान की पोस्ट पर उनकी भाभी शूरा खान ने दिल वाले इमोजी डाल सास पर प्यार लुटाया। वीडियो को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा कर अरबाज खान ने “मां” लिखा।

फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता सलमान खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करते रहते हैं। मां के इस वीडियो से पहले ‘दबंग’ अभिनेता ने पिता सलीम के साथ दो तस्वीरें साझा की थी।

तस्वीरों में सलमान खान पिता सलीम खान की पहली बाइक के साथ पोज देते नजर आए थे। पहली तस्वीर में सलमान पिता को देखते तो दूसरी में वह पिता की बाइक पर बैठे हैं।

तस्वीरों के साथ अभिनेता ने लिखा, “डैड की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100,1956”।

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'सिकंदर' में नजर आएंगे। ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने और निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। फिल्म साल 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment