NDA सांसदों की मंगलवार को बैठक, PM मोदी करेंगे संबोधित

Last Updated 01 Jul 2024 02:52:06 PM IST

केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद बुलाई गई संसद का पहला सत्र चल रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र के दौरान मंगलवार को पहली बार एनडीए के सांसदों की बैठक होने जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मंगलवार को दोनों सदनों -- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए सांसदों की बैठक होगी। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 9:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक होगी।

एनडीए सांसदों की बैठक में लगातार तीसरी बार जनादेश प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा। बैठक को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों को 2024 चुनाव के जनादेश, विपक्षी दलों के रवैये और संसद सत्र को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment