Delhi Excise policy case: अरविंद केजरीवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
Last Updated 30 Jun 2024 07:29:26 AM IST
Delhi Excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में शनिवार को यहां की एक अदालत ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
केजरीवाल को सीबीआई (CBI) ने तीन दिन की हिरासत में पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया।
सीबीआई ने केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि ‘जांच और न्याय के हित में’ उनकी हिरासत जरूरी है।
याचिका मंजूर करते हुए विशेष न्यायाधीश सुनयना शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को 12 जुलाई को अदालत में पेश किया जाए।
अदालत के विस्तृत आदेश का इंतजार है।
केजरीवाल को आबकारी नीति में अनियमितताओं में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
| Tweet |