Delhi Airport Roof Collapse : दिल्ली IGI एयरपोर्ट में छत गिरने से 1 की मौत, कई लोग घायल

Last Updated 28 Jun 2024 08:41:48 AM IST

Delhi Airport Roof Collapse : दिल्ली में आज तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया। हादसे में कुछ लोग घायल हो गये हैं और एक की मौत हो गई है


Delhi Airport

टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। हजारों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने एक बयान में बताया कि हादसा सुबह लगभग पांच बजे पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर हुआ।

बयान में कहा गया है, "कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। आपात सेवा की टीम प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें चिकित्सा सेवा मुहैया कराने में जुट गई है।" बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत भी हो गई है।

डायल ने बताया कि फिलहाल टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चेक-इन काउंटर बंद कर दिये गये हैं।

डायल के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट ने दोपहर 2 बजे तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment