रामलीला मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में मंच फुल, कुर्सी खाली

Last Updated 31 Mar 2024 08:44:20 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में खाली कुर्सियां नजर आईं और आम लोग गायब दिखे।


रामलीला मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की रैली में मंच फुल, कुर्सी खाली

अपने भाषणों में अलग-अलग विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार को हटाने की बात करते नजर आए। किसी ने "अबकी बार 400 पार" के नारे पर तंज कसा तो किसी ने गारंटियां देकर वोटर को लुभाने की कोशिश की।

विपक्ष ने रैली के लिए माहौल बनाना कई दिन पहले से शुरू कर दिया था, लेकिन, इस 'मेगा शो' की हवा खाली कुर्सियों ने निकाल दी। रामलीला मैदान में खाली पड़ी ये कुर्सियां 'इंडिया' गठबंधन के फ्लॉप शो की जीती-जागती तस्वीर हैं। मंच पर अलग-अलग नेता भाषण देने आए और गए, लेकिन कुर्सियां फिर भी खाली ही रहीं।

सोनिया विहार से आये तीन दोस्तों आनंद (19), आदी और राज वर्मा ने बताया कि उन्हें किसी "ईवेंट के सर" ने रैली में आकर थोड़ा समय बिताने के लिए कहा है।

आनंद ने कहा, "पता नहीं रैली क्यों है।" पूछे जाने पर उसने कहा कि बाद में खाने का भी इंतजाम है।

आदी ने कहा, "हम बस आ गये हैं। हमारी कुछ भी मांगें नहीं हैं।"

राज वर्मा ने पूछे जाने पर कहा, "हो सकता है पैसे वगैरह भी मिलेंगे।" कितने पैसे मिलेंगे, यह पूछने पर उसने कहा कि लगभग 300 रुपये मिलेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment