Delhi में तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को मिली एक-एक करोड़ रुपए की राशि

Last Updated 24 Dec 2023 05:28:35 PM IST

रविवार को दिल्ली में तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा गया। ये वे कोरोना योद्धा थे जो कोविड में लोगों की जान बचाते हुए खुद कोरोना की चपेट में आ गए और और जान गंवानी पड़ी।


Delhi में तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को मिली एक-एक करोड़ रुपए की राशि

कोरोना वॉरियर संदीप कुमार शर्मा कैट्स में, कृष्ण पाल गुरुनानक आई सेंटर में और पूनम नागर जीटीबी हॉस्पिटल में कार्यरत थे।

अपनी ड्यूटी निभाते हुए ये लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे और उनका निधन हो गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के समय दूसरों की सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिल्ली सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को तीनों कोरोना योद्धा, स्वर्गीय संदीप कुमार शर्मा के परिवारजनों से मिलने नवीन शाहदरा, स्वर्गीय कृष्ण पाल के परिवारजनों से मिलने ताहिरपुर और स्वर्गीय पूनम नागर के परिवारजनों से मिलने जी टी बी एन्क्लेव पहुंचे।

इस दौरान गोपाल राय ने उन्हें एक एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

पर्यावरण मंत्री ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी।

गोपाल राय ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों, और कर्मचारियों ने परिजनों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दी। कई कोरोना योद्धा खुद कोरोना संक्रमित हुए और अपनी जान तक गवां दी।

उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनकी मदद के लिए दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है। हम अपने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment