P-20 Summit 2023: दिल्ली में 12 से 14 अक्टूबर तक P-20 शिखर सम्मेलन, पुलिस ने जारी किए यातायात दिशा-निर्देश
दिल्ली पुलिस ने शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरूवार को यातायात दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
|
पी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन द्वारका के 'इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर' में किया जा रहा है। इस सेंटर को यशोभूमि के नाम से भी जाना जाता है।
यातायात निर्देशिका
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 11, 2023
12 से 14 अक्टूबर, 2023 तक यशोभूमि (आई.आई.सी.ई.सी.), सेक्टर-25, द्वारका में आयोजित होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के दृष्टिगत यातायात विनियम प्रभावी रहेंगे।
कृपया निर्देशिका का पालन करें।#P20Summit#DPTrafficAdvisory@dtptraffic pic.twitter.com/aPCAXgiHdj
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को मेट्रो ट्रेन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक जाने की संभावना है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।
एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया, "लगभग 27 देशों से, वहां की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधि पी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। आने वाले सभी मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। ये प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के लिए यशोभूमि जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों तक अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर और दुलसिरस चौक पर सुबह सात बजे से रात दस बजे के बीच यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।
अधिकारी ने आगे कहा, "यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को अपने मार्ग पर किसी भी देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए।"
| Tweet |