एयरपोर्ट पर कारतूस ले जा रहा था शिक्षक, कोर्ट ने दी बिलकुल अलग सजा

Last Updated 27 Aug 2022 08:53:09 AM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने यहां हवाईअड्डे पर कारतूस लेकर जाने वाले सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी है और शिक्षक को एक महीने तक अपने स्कूल में कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लेने को कहा।


दिल्ली हाईकोर्ट

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने शिक्षा निदेशालय को प्राथमिक कक्षाओं के कमजोर छात्रों की पहचान करने को कहा और संबद्ध स्कूल के प्राचार्य से अतिरिक्त कक्षाओं के लिए एक कमरा मुहैया करने का भी अनुरोध किया, जहां प्रत्येक कार्य दिवस पर दो घंटे की अतिरिक्त कक्षा आयोजित की जाएगी।

 

अदालत ने कहा, ‘‘शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 25 के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाती है। हालांकि, इसके लिए याचिकाकर्ता को प्रत्येक कार्य दिवस पर स्कूल में कमजोर छात्रों के लिए एक महीने की अवधि के दौरान अतिरिक्त कक्षाओं में दो घंटे तक अध्यापन करना होगा। ''

 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 

अदालत ने कहा, ‘‘आदेश की एक प्रति शिक्षा निदेशालय को भेजी जाए ताकि प्राथमिक कक्षाओं के कमजोर छात्रों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।''

 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment