दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन संबंधी मौत की जांच के लिए समिति बनाने की फाइल फिर उपराज्यपाल को भेजी

Last Updated 16 Aug 2021 06:53:05 PM IST

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से राष्ट्रीय राजधानी में हुई मौतों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने के लिए फाइल एक बार फिर उप राज्यपाल अनिल बैजल को भेजी है। यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दी।


उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री को भी पत्र लिखा और उनसे अनुरोध किया है वह उप राज्यपाल को समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूर करने का निर्देश दें।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार और अदालत ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की संख्या जानना चाहती हैं लेकिन महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौतों की वास्तविक संख्या का आकलन करना संभव नहीं हैं। इसलिए मैंने ऑक्सीजन से हुई मौतों की जांच के लिए समिति बनाने हेतु एक बार फिर फाइल उपराज्यपाल को भेजी है। मुझे उम्मीद है कि जल्द इसकी मंजूरी मिल जाएगी।’’

उप मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि बैजल ने ऑक्सीजन संबंधी मौतों के लिए जांच के लिए समिति गठित करने और ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मंजूरी नहीं दी है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment