Saif Ali Khan attack: मंगलवार दोपहर मिलेगी सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी

Last Updated 21 Jan 2025 11:10:47 AM IST

Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को आज मंगलवार को दोपहर लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है।


अस्पताल के डॉक्टरों ने एक्टर सैफ को उनकी हालत देखते हुए कुछ दिनों तक आराम करने की भी सलाह दी है।

बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके ही घर पर चाकू से हमला किया गया था। उसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी सर्जरी सफल भी हुई, जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।

जबकि इस पूरी वारदात की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में कई लोगों पूछताछ भी की है।

इस मामले में पुलिस ने पहले अभिनेता के घर पर काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की थी।

इस मामले में आज सुबह पुलिस आरोपी को लेकर अभिनेता के घर पर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया, ताकि पूरी घटना को समझा जा सके। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से यह भी जानना चाहा कि आखिर उसने कैसे अभिनेता को निशाने पर लिया था। इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया था कि जिस अंदाज में आरोपी ने अभिनेता पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो पूरे घर के ले-आउट से वाकिफ है।

इससे पहले फॉरेंसिक विभाग की टीम अभिनेता के घर पर पहुंची थी और इस मामले के संबंध में पूरे सबूत एकत्रित किए थे।

पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। पुलिस उससे इस पूरे मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बांग्लादेशी है और राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का खिलाड़ी भी रह चुका है।

समयलाइव डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment