अरविंद केजरीवाल के 'रावण ज्ञान' को BJP ने बताया सनातन का अपमान, वीरेंद्र सचदेवा ने किया उपवास का ऐलान

Last Updated 21 Jan 2025 01:06:36 PM IST

दिल्‍ली चुनाव के बीच आज सुबह से ही रावण के मुद्दे शहर की राजनीति गरमाई हुई है। बड़ी संख्‍या में बीजेपी समर्थक अरविंद केजरीवाल के घर के पास पहुंचे।उन्‍होंने इसे रावण का अपमान करार दिया।


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रामायण और रावण को लेकर दिए गए बयान पर सियासी हलचल बढ़ गई है। इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपवास रखने का ऐलान किया है। वह मंगलवार सुबह-सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान सचदेवा ने केजरीवाल के अपशब्द के लिए माफी मांगी।

इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लोग उपवास रख रहे हैं और प्रभु श्री राम से और हनुमान जी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह अधर्मियों को सद्बुद्धि प्रदान करें, जिसने हमारे सनातन धर्म को गाली देने का काम किया है। प्रभु राम और हनुमान जी से हमने प्रार्थना की है कि वो दिल्ली वालों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अधर्मियों के हाथों में दिल्ली की सत्ता न जाने दें। अरविंद केजरीवाल जैसे अधर्मी राम मंदिर बनाने का विरोध करते हैं। केजरीवाल शीशमहल से बाहर नहीं निकल पाए हैं। उन्होंने सोने की लंका रची है। शीश महल में आज इनको सारी चीज सोने की दिखाई दे रही हैं, तो अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्टाचारी अधर्मी आदमी आज रामचरितमानस की गलत व्याख्या कर रहा है।

पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का विरोध हो रहा है और उनकी निराशा और हताशा इसलिए बढ़ रही है कि लोग इनसे सवाल पूछ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गए हैं और उनके सभी नेताओं के बयानों को देख लीजिए। यह तय हो चुका है कि दिल्ली की जनता अब इनकी विदाई का मन बना चुकी है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए पर कहा, जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान है, ऐसे सभी लोगों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए। सर्वोच्च अदालत ने एआईएमआईएम उम्मीदवार की अंतरिम जमानत पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

दरअसल सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने रामायण का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था, लेकिन अब रामायण का यही हिस्सा नए विवाद का सबब बन गया है।

केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को भाजपा से सावधान करते हुए सीता हरण की कहानी सुनाई। केजरीवाल ने कहा, 'एक दिन भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए। माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए और लक्ष्मण से बोले कि तुम माता सीता की रक्षा करना। इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया। सीता मैया लक्ष्मण से बोली मुझे यह हिरण चाहिए। लक्ष्मण बोले ना मैया, भगवान राम कहकर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है। फिर सीता माता ने कहा कि मैं आपको आदेश देती हूं कि जाओ और हिरण को पकड़कर लाओ। इसके बाद लक्ष्मण चले गए। इसी दौरान रावण अपना भेष बदलकर के सीता मैया का हरण कर लिया।"

उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा वाले भी उसी सोने के हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आ जाना, नहीं तो आपका भी हरण हो जाएगा। चुनाव के बाद ये लोग बुलडोजर सो झुग्गी-झोपड़ी को खत्म करने का काम करेंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment