डीयू में स्नातक दाखिले के लिए पंजीकरण 2 अगस्त से

Last Updated 18 Jul 2021 12:48:08 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो रही है।


डीयू में स्नातक दाखिले के लिए पंजीकरण 2 अगस्त से

स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है। वहीं स्नातकोत्तर व शोध पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण 26 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा। विश्वविद्यालय ने कहा है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुल्क संरचना और पात्रता मापदंड में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसा महामारी के प्रभाव को देखते हुए किया गया है।

विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पंजीकरण व आवेदन की पूरी प्रक्रिया केंद्रीकृत रहेगी और विभाग व कॉलेज की तरफ से कोई अतिरिक्त फॉर्म नहीं भरवाया जाएगा। हालांकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि एमफिल और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए एक ही पंजीकरण फॉर्म भरा जाएगा।

विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराई जाएगी। यह प्रक्रिया भी कंप्यूटर बेस्ड होगी। कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए खेल व ईसीए ट्रायल आयोजित नहीं किये जाएंगे।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इन आरक्षित सीटों पर दाखिला पूरी तरह से प्रमाणपत्रों के आधार पर होगा। विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद करने के लिए ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड करने और वेबिनार शुरू करने की योजना बना रहा है। चैट-बॉट और ईमेल के रूप में कंप्यूटर आधारित हेल्प डेस्क भी अभ्यर्थियों के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिन-रात उपलब्ध होंगे। ट्यूटोरियल वीडियो और वेबिनार के संबंध में घोषणाएं समय के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment