पति ने डॉक्टर के पास ले जाने से किया मना, महिला ने 11 महीने के बीमार बेटे को मार डाला

Last Updated 11 Jul 2021 08:39:28 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाली घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि एक महिला ने अपने 11 महीने के बीमार बच्चे की उस वक्त गला घोंटकर हत्या कर दी, जब उसके पति ने उसे अस्पताल ले जाने से मना कर दिया।


पति ने डॉक्टर के पास ले जाने से किया मना, महिला ने 11 महीने के बीमार बेटे को मार डाला

बाद में उसने अपने पति पर ही इस हत्या का आरोप लगा दिया।

पुलिस ने कहा कि ये मामला चुनौतीपूर्ण था क्योंकि माता और पिता दोनों ने एक-दूसरे पर अपने ही बच्चे की हत्या का आरोप लगाया था।

हत्या की खबर गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से मिली और रविवार को आरोपी महिला को जांच के दौरान कबूलनामा कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय ज्योति ने अपने पति सतवीर को फंसाने के लिए नवजात का गला घोंटने के लिए 'दुपट्टे' का इस्तेमाल किया क्योंकि उसके उसके साथ सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे। उनके बीच अक्सर झगड़े भी होते थे।

ज्योति ने खुलासा किया कि गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका पति से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने कहा कि उसने यह भी कहा कि उसका 11 महीने का बेटा बुखार से पीड़ित था और सतवीर ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने से मना कर दिया।



ज्योति और सतवीर दोनों के परिवार से एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग पीसीआर कॉल आए।

ज्योति के परिवार ने दावा किया कि डेरा गांव में बच्चे की हत्या उसके ही पिता ने की थी।

बाद में पीसीआर कॉल्स भी आईं जिनमें यह उल्लेख किया गया कि फोन करने वाले की भाभी (भाभी) ने डेरा गांव में उसके बेटे की हत्या कर दी।

फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एक पुलिस टीम ने पाया कि बच्चे को उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों द्वारा एपेक्स अस्पताल, छतरपुर ले जाया गया था।

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, उप-निरीक्षक सत्येंद्र गुलिया, राजेश कुमार और ऋषिकेश के साथ सहायक उप-निरीक्षक अश्विनी, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार और कांस्टेबल लाल सिंह, बलवीर, जयवीर और प्रवीण के साथ एक टीम का गठन इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की निगरानी में किया गया था।

पुलिस ने कहा, कि गांव से सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और गवाहों के बयानों का उपयोग करके विस्तृत जांच की गई। इससे पता चला कि मां ने अपराध किया था।

बाद में गुरुग्राम के रितोज गांव की रहने वाली ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी शादी सतवीर से 2011 में हुई थी, जब वह 16 साल की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment