हाजी मेहरबान कुरैशी आम आदमी पार्टी में शामिल
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी मेहरबान कुरैशी ने रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
हाजी मेहरबान कुरैशी आम आदमी पार्टी में शामिल |
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने उन्हें पार्टी की टोपी और पटका पहना कर 'आप' परिवार में स्वागत किया।
हाजी मेहरबान कुरैशी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।
दिल्ली के 'आप' संयोजक गोपाल राय ने कहा, '' हाजी मेहरबान कुरैशी के 'आप' में शामिल होने से हमारे परिवार का दायरा और बढ़ गया है। साथ ही, पार्टी और मजबूत हुई है। हम सभी मिल कर दिल्ली और दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम करेंगे।''
दिल्ली के सदर बाजार निवासी हाजी मेहरबान कुरैशी कई साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। हाजी मेहरबान ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा पिछले छह वर्षों से दिल्ली और दिल्ली की जनता के विकास के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से वह काफी प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
हाजी मेहरबान कुरैशी ने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विजन को पूरा करने के लिए पूरी सिद्दत के साथ काम करने का भरोसा दिया।
हाजी मेहरबान कुरैशी वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सेक्रेटरी थे। इसके अलावा, वे कुरैशी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन के संरक्षक हैं। साथ ही, वे फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक, भाईचारा समिति के अध्यक्ष, लव कुश राम लीला कमेटी, लाल किला के वाइस चेयरमैन, सदर बाजार के ग्रीन मार्केट व्यापार संघ के चेयरमैन और ऑल इंडिया जमायतुल कुरैश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा दलित एवं मुस्लिम एकता मिशन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।
| Tweet |