बदलती रहती है ऑक्सीजन की डिमांड : गुलेरिया

Last Updated 27 Jun 2021 01:50:58 AM IST

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता के विषय पर दी गयी रिपोर्ट को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को कहा कि यह अंतरिम रिपोर्ट है और ऑक्सीजन की आवश्यकताएं हर दिन बदलती रहती हैं।


एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया (File photo)

गुलेरिया के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता को चार गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया गया।

एम्स प्रमुख ने कहा, यह एक अंतरिम रिपोर्ट है। ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन बदलती रहती है। मामला अदालत के विचाराधीन है।

 इस रिपोर्ट के बाद भाजपा ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ऐसी रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगाया।

शनिवार को केजरीवाल ने इस विवाद के बाद आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए सभी लोगों से साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया ताकि कोविड-19 की अगली लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment