दिल्ली: AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 28 Jun 2021 10:55:55 AM IST

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थियेटर (OT) से सटे एक कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई।


दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाड़ियों को एम्स भेजा गया।  उन्होंने बताया कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया। आग ओटी से सटे भंडार कक्ष में लगी।       

पुलिस के अनुसार, हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस नियंतण्रकक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल सेंिचगारियां और धुआं उठता देखा गया।       

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘वहां मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।’’      उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रणमें है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।   

दमकल अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में भी मामूली रूप से आग लग गई। गर्ग ने बताया कि अस्पताल में जलपान इलाके के निकट आग लगने के बारे में सुबह सात बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं।       

उन्होंने कहा कि आग एक भूमिगत केबल में लगी। इसे जल्द ही काबू कर लिया गया और इस दौरान हताहत नहीं हुआ।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment